/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-2-2025-06-24-17-15-03.jpeg)
बरेली में शिक्षिकाओं को सम्मानित करतीं अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद बरेली की ओर से प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। मिशन शिक्षण संवाद के जिला एडमिन रूपेंद्र सिंह और उनकी टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।
प्रकृति मित्र मिशन कार्यशाला में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लगभग 175 प्रकृति मित्रों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश के सभी प्रकृति मित्रों के कार्यों का प्रस्तुतीकरण वीडियो के माध्यम से किया गया। जनपद से प्राथमिक विद्यालय लालपुर कला, विकास खंड सैदनगर की प्रधान अध्यापिका शबनम आरा, कंपोजिट विद्यालय हरदासपुर विकास खंड चमरौआ की भारती सिंह, कंपोजिट विद्यालय मड़ैयाने उदय राज की राना तलत, कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर की पूनम आनंद ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।अतिथियों द्वारा प्रकृति मित्रों के प्रयासों एवं उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद