/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-202-2025-06-24-17-57-09.jpeg)
विधायक आकाश सक्सेना पौधारोपण करते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सामाजिक वानिकी विभाग डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में गांव रवन्ना के बांध पर प्रदेशव्यापी पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बांध पर पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने पौधारोपण के संबंध में लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हम लोगों को चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। इस दौरान आकाश सक्सेना ने कहा कि सभी को पौधा रोपण करना चाहिए। पौधारोपण करके ही अपनी जन्मदिन मनाएं।
इस मौके पर डीएफओ प्रणव जैन ने भी लोगों से पेड़ पौधे लगाने लगाए जाने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव शंकर यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कोली, वन दरोगा विनीत आर्य, राजीव चंद्रा, विक्रम सिंह दिवाकर, अंजुम निशा आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-2-2025-06-24-18-00-35.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर की चार शिक्षिकाओं को बरेली में मिला प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद