Advertisment

Rampur News: किसान के घर में घुस कर दबंगों ने की मारपीट, कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

रामपुर के मसवासी क्षेत्र में किसान के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की। किसान को दबंगों ने धमकाया भी है। पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गांव के ही दबंग लोगों ने किसान के घर में घुसकर मारपीट की। जिससे किसान ने तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ओमकार पुत्र जय सिंह निशासी किशनपुर ने कोतवाली में रविवार को दी तहरीर में कहा है कि वह चार जून को लगभग छह बजे अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर आ रहा  था कि गांव के ही विजय सिंह ओमवीर राकेश ने रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौच कर ने लगे उस समय तो वह वहा किसी तरह इन लोगों से बच कर निकल आया लेकिन इन लोगों ने शुक्रवार की रात लगभग दस बजे के करीब उसके घर में घुस कर मारपीट की यह लोग कुछ लोगों को अपने साथ लेकर आये थे और उसके घर में घुस कर मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए गांव के लोगों को इकट्ठा होता देख यह लोग वहा से जान से मारने की धमकी देकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। यह अपराधिक प्रवर्ती के लोग हैं ओमकार सिंह पूर्व में अवैध हत्यार रखने के जुर्म मे जेल भी जा चुका है। इन लोगों ने उसके खेत पर जाने वाले रास्ते पर भी कब्जा कर रखा है। ओमकार ने तीन लोग ओमवीर, राकेश ,विजय सिंह के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ खोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः--

Rampur News: देश की सामाजिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक रीढ़ है कांग्रेस : संजय कपूर

Rampur News: दस मोहर्रम को गूंजीं या हुसैन, या हुसैन की सदाएं

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Advertisment

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment
Advertisment