/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/whatsapp-imag-2025-07-06-18-10-31.jpeg)
कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में बोलते पूर्व विधायक संजय कपूर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी इस देश की सामाजिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक रीढ़ है। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कूंचा काजी स्थित कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर संपन्न पहली मासिक बैठक को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर लोगों की आवाज़ बनना होगा।
एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान ‘बब्लू’ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिशें कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक आत्मा है, और हमें इस आत्मा को बचाए रखने के लिए गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचना होगा। शहर समन्वयक ओमकार सिंह ने संगठन सृजन अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यों की दिशा में आवश्यक सुझाव रखे। जिला अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा 'निक्कू पंडित' ने कहा कि आज जब संविधान पर हमला हो रहा है, तब कांग्रेस कार्यकर्ता ही इसके सच्चे रक्षक हैं।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ हारून खां ने कहा कि यह बैठक संगठन को वार्ड स्तर तक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासन, जवाबदेही और भागीदारी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संचालन जिला महासचिव एवं मीडिया कॉर्डिनेटर उमेश दुबे ने करते हुए बताया कि बिहार में करीब पौने आठ करोड़ मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर कर मात्र 25 दिन में नागरिकता का प्रमाण देने के लिए बाध्य किया गया है, जो लोकतंत्र के मूल्यों के विपरीत है। चुनाव आयोग की यह कार्यप्रणाली निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है। बैठक में नुसरत अली खां उर्फ साहिर रजा खां, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरसलान अली खां, आशुतोष, अब्दुल वारिस, ताहिर अंजुम, राजीव सक्सेना, शहजाद खां एडवोकेट, शावेज़ खां, फईम पहलवान, नोमान खां, यूथ कांग्रेस शहर विधानसभा अध्यक्ष यासिर शाह खां, आउटरीच जिलाध्यक्ष फरीद खां, शकील अहमद, मोज्जम अली खां, पूर्व प्रधान, नवनेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दस मोहर्रम को गूंजीं या हुसैन, या हुसैन की सदाएं
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह