Advertisment

Rampur News: समाज को जागरूक और संगठित करने के लिए कैडर केंप बहुत कारगर उपाय है: डॉ वीएस वर्मा

भारतीय अंबेडकर सभा की एक आवश्यक बैठक इंदिरा कालोनी स्थित दिनेश मानव के आवास पर आयोजित की गई। सभा में मुरादाबाद के समाजसेवी एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ वीएस वर्मा ने कहा कि आज देश के हालात बहुत नाज़ुक स्थिति में पहुंच गए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-21 at 5.27.30 PM

बैठक के बाद मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय अंबेडकर सभा की एक आवश्यक बैठक इंदिरा कालोनी स्थित दिनेश मानव के आवास पर आयोजित की गई। सभा में मुरादाबाद के समाजसेवी एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ वीएस वर्मा ने कहा कि आज देश के हालात बहुत नाज़ुक स्थिति में पहुंच गए हैं। गरीब,मज़लूम, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों , आदिवासियों से लेकर महिलाएं तक असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं। जब तक देश का बहुजन बहुसंख्यक नब्बे प्रतिशत समाज जागरूक और संगठित नहीं होगा, इस स्थिति को दूर नहीं किया जा सकता। बहुजन मूलनिवासी समाज को जागरूक और संगठित करने का एक बेहतरीन और कारगर उपाय यह है कि हम जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर कैडर केंप आयोजित करें और लोगों को अपने महापुरुषों के इतिहास, उनके द्वारा किए गए कार्यों, बलिदानों और उनके साहित्य से अवगत कराएं तभी जाकर हमारे लोग जागरूक और संगठित हो सकते हैं।
     भारतीय अंबेडकर सभा के संस्थापक अविनाश तपन ने भरोसा दिलाया कि अगले माह से संगठन महीने में एक बार ऐसे कैडर केंप आयोजित करने की पूरी तैयारी कर रहा है। सभा में संगठन के जिलाध्यक्ष महीपाल ने डॉ वर्मा जी को डा अम्बेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में दिनेश मानव, अविनाश तपन, डॉ वी एस वर्मा,जिलाध्यक्ष महीपाल, शंकर आनंद, रंजीत कठेरिया, ओमकार सेठ, हर्ष मानव, राजेश सैनी,दीप लव, विल्सन बाबू आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें--

Rampur News:  रामलीला महोत्सव का छठा दिन, अहिल्या उद्धार से गौरी पूजा का मंचन

Advertisment
Advertisment