Advertisment

Rampur News: खाद्य पदार्थों और कूटू आटे की जांच को चला अभियान, 12 नमूने प्रयोगशाला भेजे

आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम को सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने विशेष अभियान चलाया

author-image
Akhilesh Sharma
0b2c0e4d-e93c-4c73-b822-141a9141fb54

रामपुर में दुकानों पर खाद्य पदार्थों की जांच करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम को सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने विशेष अभियान चलाया। 
विशेष छापामार अभियान में टाण्डा स्थित शाह फैसल पुत्र इसरार अली की दुकान से कुट्टू का आटा और किशमिश का 01-01 नमूना, टाण्डा स्थित मुनीरूल इस्लाम पुत्र फखरूल इस्लाम की दुकान से बदाम और काजू का 01-01 नमूना, टाण्डा स्थित प्रेम रेस्टोरेंट के राहुल सैनी से पनीर का 01 नमूना, सैदनगर स्थित संजीव कुमार पुत्र कैलाश सिंह से रामदाना लड्डू का 01 नमूना, स्वार स्थित अभिषेक पुत्र हरिबाबू गुप्ता की दुकान से कुट्टू का आटा का 01 नमूना, स्वार स्थित जयगुप्त पुत्र छत्रपाल की दुकान से मुनक्का और रामदाना का 01-01 नमूना, डिग्री कॉलेज रोड स्थित किशन डेयरी के अफसर पुत्र प्यारे से दूध का 01 नमूना, डिग्री कॉलेज रोड, रामपुर स्थित अहमद भाई डेयरी के अहमद पुत्र मोहम्मद हसन से दूध और लौंज मिठाई का 01-01 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 12 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं वाद योजित किये जायेगे।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, देवकान्त, शाहबुद्दीन, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, रामचन्द्र यादव उपस्थित रहे।
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: काशीराम के परिनिर्वाण दिवस में 9 अक्टूबर लखनऊ चलने की रणनीति बनाई, रामपुर में जुटे प्रदेश-मंडल प्रभारी

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ और शक्ति दरबार में छंदों पर झूमी महिलाएं, नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा

Rampur News: नेक्स्ट जेन जीएसटी सरकार का क्रांतिकारी कदम, व्यापारियों और मध्यम वर्ग को मिली राहत: हरीश

Advertisment

Rampur News: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिया आजम खां को मशविरा- राजनीति से दूर रहें पहले सेहत संभालें

Advertisment
Advertisment