Advertisment

Rampur News: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिया आजम खां को मशविरा- राजनीति से दूर रहें पहले सेहत संभालें

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को रामपुर पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने आजम खां को राजनीति से दूर रहकर पहले अपनी सेहत का ख्याल रखने को कहा।

author-image
Akhilesh Sharma
a37cc6b5-6005-400e-a517-6f284d983b97

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में राकेश टिकैत को सिरोपा भेंट कर सम्मानित करते प्रधान निर्मल सिंह व वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां को मशविरा दिया कि वह अभी राजनीति और प्रेस से दूर रहें। बयान देने के ज्यादा चक्कर में पढ़ने की जरूरत नहीं है। 
टिकैत बुधवार को बरेली से लौटते समय रामपुर पहुंचे। टिकैत बुधवार को बरेली से लौटते समय आकाशवाणी केंद्र पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। मीडिया से भी रूबरू हुए। टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आजम खां राजनीति के बजाए अभी अपने घर पर आराम करें। पॉलिटिक्स और बयानबाजी से अभी दूर रहना चाहिए। कहा कि जिस पार्टी में हैं उसने भी कुछ नहीं किया। यह तो कोर्ट का धन्यवाद जो इन्हें घर भेज दिया। टिकैत ने राहुल गांधी की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा। कहा कि नौकरी वाला 60 साल में रिटायर होता है और राजनीति करने वाले  75 साल में भी नहीं। बोले मोदी रिटायर हो गए और अब वह समाजसेवा करें। किसानों की जमीन बचाने के लिए आंदोलन करते रहना जरूरी है। कहा हर शहर में बड़े बड़े मॉल खुल रहे हैं इसलिए छोटे दुकानदारों का कारोबार खत्म हो रहा है। जीएसटी कम करने के सवाल पे कहा कि इससे किसानों को फायदा नहीं होगा । राष्ट्रीय प्रवक्ता ने  संगठन पर ध्यान देने की भी अपील की। कहा कि सरकार कोई गलत फैसला करे तो उसकी खिलाफत करो। क्योंकि यह देश आंदोलन से बचेगा पॉलिटिकल सिस्टम से नहीं। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश महासचिव हसीब अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, बरेली मंडल के प्रभारी राहुल यादव, मुरादाबाद मंडल प्रभारी अशोक चौधरी, दरबार लाल शर्मा, मोहम्मद तालिब, इरशाद हुसैन, मोहसिन,रामदास मौर्य ,प्रमोद यादव ,खलील अहमद ,मुस्तकीम, राशिद चौधरी, सिद्ध प्रधान ,चौधरी राजपाल सिंह, दरियाव सिंह आदि मौजूद रहे। 

eb4aa9f6-7384-40ad-8949-1259a0e29e34
आकाशवाणी रामपुर में किसानों की बात रखने पहुंचे राकेश टिकैत के साथ प्रदेश महासचिव हसीब अहमद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंचे, समिति ने किया सम्मानित 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेकने पहुंचे राकेश टिकैत को प्रबंधक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके में राकेश टिकैत ने कहा मुझे पता लगा है की वीर खालसा सेवा समिति पंजाब में कई दिन बाढ़ पीड़ितों की मदद करके आई है, वह बधाई के पात्र हैं और वह उस जगह गई है जहां बाढ़ पीड़ित के पास मदद कम आ रही थी। मैं उन्हें बधाई देता हूं। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह राकेश टिकट व उनके साथ जिला अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह गिल को सिरोंपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर‌ राकेश टिकैत के साथ जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल व उनके कई साथी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार निर्मल सिंह सचिन सरदार मनमीत सिंह अमरजोत सिंह कपूर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सेवा सिंह सुरजीत सिंह हरमिंदर सिंह मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- सियासत से पहले सेहत की चिंता करें आजम खां, आई लव यू मोहम्मद पर नहीं- प्रदर्शन के पाखंड पर विवाद

Advertisment

Rampur News: गलत कीटनाशक दवा से किसान की धान की फसल बर्बाद, कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान

Advertisment
Advertisment