/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/2978f5bd-415e-40a8-bff0-9834ed7cbd1c-2025-09-24-22-09-20.jpeg)
जेके पैलेस में बसपा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बहुजन समाज पार्टी जनपद रामपुर की एक दिवसीय समीक्षा बैठक जेके मैरिज हॉल केसरपुर निकट चाकू चौराहा रामपुर में हुई। बैठक में प्रदेश सरकार की विफलता पर नेताओं ने विचार रखे और बसपा संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू मुमताज अली साहब पूर्व सांसद, प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने कहा की 9 अक्टूबर को लखनऊ में काशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ी तैयारी चल रही है। कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे प्रदेश में हर विधानसभा स्तर पर बैठक करके प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आगे कहा, जब से भाजपा की सरकार आई है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। आगे कहा विकास के नाम पर प्रदेश में कोई भी योजना नहीं है। आम जनता की भोजन की थाली महंगी होती जा रही है। महंगाई चरम सीमा पर है। कहा कि इससे यह साबित होता है की प्रदेश में भाजपा की सरकार विफल है, आगे आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है। प्रदेश में पांचवीं बार बहन मायावती की सरकार बनेगी। इस अवसर पर दूसरे अतिथि गिरीश चंद्र पूर्व सांसद, प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा की देश में भाजपा की सरकार फेल हो चुकी है। जीएसटी के नाम पर अब तक जनता से कितना पैसा सरकार लेती रही और अब जाकर जीएसटी कम कर दी इनको पहले ही इतनी अधिक जीएसटी जनता पर नहीं लगना चाहिए थी। आगे कहा की बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज के हित में कार्य किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गन्ने का दाम बहुत अधिक बढ़ाया, जिससे किसान को काफी मुनाफा मिला साथ ही भुगतान भी समय पर दिलवाया।
परिनिर्वाण दिवस में बड़ी तादात में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचें
आगे कहा कि काशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर को लखनऊ में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां बहुत बड़े स्तर पर हैं जनपद रामपुर से बस से छोटे वाहनों से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता को जायंगे। इस अवसर पर जाफर मलिक, मुख्य मण्डल प्रभारी मुरादाबाद एवं प्रभारी उत्तराखंड रण विजय सिंह एडवोकेट मुख्य मंडल प्रभारी मंडल मुरादाबाद ,डॉ राजकमल सिंह मुख्यमण्डल प्रभारी मंडल मुरादाबाद ,अरुण कुमार उर्फ टिंकू मुख्य मंडल प्रभारी मण्डल मुरादाबाद, ने भी संबोधित किया। सभा की समाप्ति की घोषणा जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट निरंकारी ने की।
इस अवसर पर बांकेलाल सागर, मुरादाबाद मंडल प्रभारी, दीपक कुमार सागर मुरादाबाद मंडल प्रभारी, डॉक्टर नावेद रजा, कार्यक्रम संयोजक, राजेश प्रकाश सैनी जिला प्रभारी रामपुर, सतपाल सिंह जिला प्रभारी रामपुर ,हाजी जुल्फिकार अली, इसरार अली एडवोकेट, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, राजपाल गौतम ,डॉक्टर सद्दाम हुसैन पाशा, नेमचंद भाई, दिलीप सागर, अमीर अहमद गुप्ता जी, राकेश सागर, दिनेश कुमार जाटव, राजू सागर, सोनू सागर, हरनंदन सागर, शाकिर रजा ,शेर सिंह सागर, बख्तावर भाई, अनिल सागर, सोनू सागर ,महेंद्र सिंह सागर ,किशोरी लाल प्रजापति, नवनीत यदुवंशी, मक्खन लाल सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।