/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/5c26b086-15ba-47d7-bb78-cc6f853f235e-2025-09-24-21-04-33.jpeg)
रामपुर में दुकानदारों के पास जाकर जानकारी लेते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे व्यापारियों और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी लोगों को लाभ हो रहा है। घरेलू सामानों के दाम कम होने से जहां लोगों की बचत बढ़ रही है, तो वहीं जीएसटी कम होने के कारण व्यापारी भी खुश हैं। कहा कि इससे सकारात्मक माहौल बन रहा है।
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने ज्वालानगर में भ्रमण कर व्यापारियों और ग्राहकों से जानी हकीकत
- बोले घरेलू सामानों के दाम कम होने से मध्यम वर्ग की बचत में होगा इजाफा
बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने ज्वालानगर के व्यापारियों एवं दुकानदारों से संपर्क कर जीएसटी में हुए सुधार का जमीनी स्तर पर प्रभाव जाना। उन्होंने कई दुकानों पर रूककर व्यापारियों से सीधी बातचीत की। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि नई जीएसटी प्रणाली पहले की तुलना में अधिक पारदर्शी, यूजर फ्रेंडली और डिजिटल रूप से सशक्त है। छोटे दुकानदारों का कहना था कि अब उन्हें रिटर्न फाइलिंग में आसानी हो रही है और टैक्स स्लैब को लेकर भी स्पष्टता बढ़ी है। भ्रमण के दौरान कई ग्राहकों से भी बातचीत हुई। ग्राहकों ने कहा कि अब दुकानदार उन्हें सही रसीद दे रहे हैं और जीएसटी की स्पष्ट जानकारी भी दे रहे हैं। इससे कीमतों में पारदर्शिता आई है और टैक्स का बोझ भी संतुलित हुआ है। कई घरेलू सामानों के दाम कम हुए हैं, जिससे बचत बढ़ जाएगी। व्यापारियों और ग्राहकों ने एक सुर में सरकार के निर्णय को सराहा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय द्वारा लाया गया नेक्स्ट जेन जीएसटी व्यापारियों के हित में एक क्रांतिकारी कदम है। भाजपा सरकार व्यापारियों और आम जनता के साथ है। हम लगातार फीडबैक लेकर सरकार तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, आकाश सक्सेना, अन्नू सक्सेना, कुंवर बहादुर राजपूत, मोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे।