Advertisment

Rampur News: सीडीओ को डायलिसिस यूनिट मे मिलीं अनियमितताएं

रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी डा. नंद किशोर कलाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें डायलिसिस यूनिट में खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला अस्पताल में निरीक्षण करते सीडीओ डा. नंदकिशोर कलाल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य विकास अधिकारी डा. नन्द किशोर कलाल ने जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस यूनिट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डायलिसिस यूनिट का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मैसर्स एस्केग संजीवनी प्रालि कोलकाता द्वारा अनुबन्ध के आधार पर (पीपीपी) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर किया जाता है। निरीक्षण में डायलिसिस यूनिट में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई।

  डायलिसिस वार्ड के एक कोने में पुरानी रद्दी/फाईलें आदि रखी पाई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने फाइलें हटाने तथा साफ-सफाई सुचारू रूप से कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय यूनिट पर 2 जीएनएमतथा 2 डायलिसिस डिप्लोमाधारक उपस्थित मिले, जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि चिकित्साधिकारी शाम 4 से 5 बजे के बीच मिलते है तथा वह मुरादाबाद से आते हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि यूनिट पर अपने एक चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए डायलिसिस यूनिट का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें। यूनिट पर उपस्थित स्टाफ द्वारा यूनिट के चिकित्साधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कराई गई, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेडिकल ऑफिसर को दो दिन का समय देते हुये निर्देशित किया कि यूनिट की समस्त व्यवस्थाओं में सुधार करायें। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निरीक्षण के समय पाई गई कमियों के सम्बन्ध में नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। डायलिसिस यूनिट पर उपस्थित स्टाफ से डायलिसिस मशीनों तथा डायलिसिस के सम्बन्ध में जानकारी करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। यूनिट में एडमिट मरीजों से उनके इलाज के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment

Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम

Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन

Rampur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं आमजन की शिकायतें

Advertisment
Advertisment