Advertisment

Rampur News: चेयरमैन ने गरीबों को राशन कार्ड बनवाकर बांटे, खुशी लौटी

नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने गरीबों के ज़िला पूर्ति कार्यालय से राशनकार्ड बनवाकर दिये। इसके बाद उन्हें वितरण किया। इससे जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी छाई है। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

राशन कार्ड वितरण करतीं चेयरमैन सना खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने गरीबों के ज़िला पूर्ति कार्यालय से राशनकार्ड बनवाकर दिये। इसके बाद उन्हें वितरण किया। इससे जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी छाई है। 
रामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने कैंप लगाकर स्थानीय लोगों के राशन कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा कि गरीब जनता को पूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है उनका काम आसानी से नहीं हो पाता है ऑनलाइन कराने में परेशानी आती है इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून द्वारा कैंप लगाकर गरीबो के राशनकार्ड के आवेदन मांगकर ऑनलाइन कराया जाता है। पात्र गरीब लोगो को राशन कार्ड बनवाये जाते है। ई-केवाईसी कराने में भी गरीब राशनकार्ड धारको की मदद की जाती है। कुछ विकलांग कार्डधारक ऐसे भी हैं, जो पूर्ति कार्यालय तक जाने को मजबूर है उनके भी राशन कार्ड बनवाये जा रहे है। इस मौके पर, समाज सेवी मामून शाह खान, रहमान अली अंसारी, शेज़ी सैफी, शाहरोज़ मंसूरी, फूल खान, इमरोज़ आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बाकर इंटर कॉलेज ने चैंपियन क्लब को 3-1 से हराया हाकी मैच, विधायक ने किया था शुभारंभ

Advertisment

Rampur News: बिजली निगम में टीजी टू के तबादलों पर चली आंधी, कर्मचारी परेशान

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment