/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/123-2025-09-02-23-24-48.jpeg)
पेट्रोल पर चेकिंग अभियान चलाते आरटीओ राजेश श्रीवास्तव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान शुरू कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया और संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को भी परिवहन नियमों की जानकारी दी और जागरूक किया। एआरटीओ ने बताया कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान 30 सितंबर तक जिले भर में लगातार चलेगा। हेलमेट न पहनने वाले चालकों के खिलाफ चालान और जुर्माना लगाया जाएगा। इस अभियान में परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस, जिला पूर्ति अधिकारी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम भी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हजरत सूफी सरदार मियां का उर्स शुरू, विशाली कुल में उमड़े अकीदतमंद
Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं