/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/87-2025-09-02-22-37-07.jpeg)
सेंट मैरी स्कूल में परीक्षा व्यवस्था के बारे में प्रिंसिपल से पूछताछ करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) सकुशल एवं नकल विहीन कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मुर्तजा इंटर कॉलेज, ग्रीनवुड और सेंट मैरी स्कूल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर परीक्षा को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखे जाएं। साथ ही परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण चरणों की व्यवस्थित ढंग से वीडियोग्रॉफी कराई जाए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था को और बेहतर करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 21696 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सहित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है और सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केद्रों का पूर्व निरीक्षण कर लें। सभी परीक्षा केद्रों पर उनकी निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नादिश खां बने किसान कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष, फूल मलाओ से स्वागत
Rampur News: रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने मंडलायुक्त को कार्यकाल बढ़ने पर दी बधाई
Rampur News: अमेरिकी टैरिफ और अन्य समस्याओं पर कमिश्नर ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव