Advertisment

Rampur News: ईदमीलादुन्नबी जुलूस के लिए शांति व्यवस्था को ड्यूटियां लगाई गईं, अधिकारियों के अवकाश रद्द

ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) के पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (182)

कलेक्ट्रेट रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) के पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। 
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान ने समस्त तैनात मजिस्ट्रटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में निकलने वाले जुलूस/होने वाले जलसों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन्स में तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया, कोतवाली में चकबन्दी अधिकारी आदित्य कुमार, गंज में अधिशासी अभियन्ता जल निगम  देवेन्द्र कुमार, टाण्डा में सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता गणेश गुप्ता, अजीमनगर में खण्ड विकास अधिकारी सैदनगर प्रदीप चौधरी, मिलक खानम में अधिशासी अभियन्ता नलकूप विकास दिवाकर, बिलासपुर में तहसीलदार बिलासपुर शिव कुमार शर्मा, खजुरिया में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, केमरी में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीरज रस्तोगी, भोट में खण्ड विकास अधिकारी बिलासपुर पीयूश वर्मा, मिलक में तहसीलदार न्यायिक अवनीन्द्र कुमार शुक्ल, शहजादनगर में खण्ड विकास अधिकारी मिलक राजेश कुमार चौधरी, पटवाई में चकबन्दी अधिकारी बिलासपुर चरण सिंह विमल, शाहबाद में तहसीलदार शाहबाद अमित कुमार सिंह, सैफनी में खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद धीरेन्द्र पाल चौहान एवं महिला थाना में जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य की ड्यूटी लगाई गई है। 

असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

 उन्होंने बताया कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कानून-व्यवस्था तथा शान्ति एवं सौहार्द को बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट के दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमणशील रहते हुए समन्वय स्थापित कर संवेदनशील स्थान/धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार की नई परम्परा स्थापित न होने पाए। समस्त मजिस्ट्रेट असमाजिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखकर यह सुनिश्चित करेंगे कि भीड़/जुलूस में अपराधिक तत्वों द्वारा कोई अव्यवस्था उत्पन्न न की जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था के प्रभारी रहेगें तथा कार्यक्रम स्थलों/जुलूस हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगायेगें। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल पर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी पर्व के अवसर पर आकस्मिक अग्निकाण्ड सम्बन्धी दुर्घटना के दृष्टिगत समस्त आवश्यक तैयारियां समयपूर्व सुनिश्चित करेंगे।
समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में निकलने वाले जूलूस/जलसे के निर्धारित मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों पर समय पूर्व समुचित सफाई व्यवस्था का प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

Advertisment
 उन्होंने बताया कि पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर-8445161506, 9068302632, 0595-2350404 एवं व्हाट्सएप नम्बर-9045299525 है। कन्ट्रोल रूम में अवर अभियन्ता, (लो०नि०वि०) प्रान्तीय खण्ड श्री मनोज कुमार की डयूटी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं निस्तारण हेतु लगायी गई है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: नादिश खां बने किसान कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष, फूल मलाओ से स्वागत

Rampur News: रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने मंडलायुक्त को कार्यकाल बढ़ने पर दी बधाई

Advertisment

Rampur News: उप्र बिजली मजदूर संगठन के अब्दुल ख़लील खां जिलाध्यक्ष, सज्जन खां को मिला संरक्षक का दायित्व, अजय सागर संभालेंगे जिला मंत्री पद

Rampur News: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Rampur News: अमेरिकी टैरिफ और अन्य समस्याओं पर कमिश्नर ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव

Advertisment
Advertisment