/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/134-2025-09-02-22-06-52.jpeg)
मंडलायुक्त को बधाई देने पहुंचे रालोद के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें कार्यकाल बढ़ने पर बधाई दी। कहा कि मंडलायुक्त ने रामपुर जिला और पूरे मंडल के लिए विकास कार्य में बेहतर योगदान दिया है।
राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रोहिलखंड प्रभारी मोहम्मद उस्मान बबलू, महिला प्रकोष्ठ की रोहिलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरादाबाद मंडल प्रभारी एडवोकेट शशी वाला सुरेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाफिज फैयाज हसन गुड्डू, जिला महासचिव फुरकान अली, रिजवान अली, जिला सचिव रहमत अली, जिला उपाध्यक्ष गुलवेज पाशा, नगर अध्यक्ष मंजू खान आदि ने मुरादाबाद मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर एक साल कार्यकाल बढ़ाने पर आंजनेय कुमार सिंह को बधाई दी। उन्होंने भरोसा दिलाया की राष्ट्रीय लोकदल भाजपा गठबंधन को कोई भी परेशानी हो तुरंत अवगत करायें जिसकी तुरंत सुनवाई होगी। मोहम्मद उस्मान ने कहा देश आजाद हुआ तब से अब तक पहले ऐसे कमिश्नर आए हैं जो सभी के कार्य कर रहे हैं जितनी तारीफ की जाए कम है। अच्छे व्यवहार के धनी व्यक्ति हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
Rampur News: अमेरिकी टैरिफ और अन्य समस्याओं पर कमिश्नर ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव