Advertisment

Rampur News: शहर इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली सुपुर्दे खाक, किला मैदान में हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

रामपुर की जामा मस्जिद में 65 साल तक शहर इमाम रहे मौलाना मुफ्ती महबूब अली को हजारों लोगों ने किला मैदान में एकत्र होकर अंतिम विदाई दी। नमाजे जनाजे में नमाज अदा की। बाद में मदरसा फुरकानिया में उनकी पार्थिव देह को सुपुर्दे खाफ कर दिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मुफ्ती महबूब अली के नमाजे जनाजा में अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर की जामा मस्जिद में 65 साल तक इमाम रहे मौलाना मुफ्ती महबूब अली के दो दिन पूर्व अमेरिका में निधन के बाद शुक्रवार को उनकी पार्थिव देह रामपुर पहुंची। उनका जनजा एक ताबूत में पहले उनके अंगूरी बाग स्थित आवास पर रखा गया। इसके बाद दोपहर में किले के मैदान में उनका जनाजा अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। हजारों की तादात में हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद नमाजे जनाजा मदरसा फुरकानिया में उनकी पार्थिव देह को सुपुर्दे खाक किया गया।  

रामपुर
मुफ्ती महबूब अली के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जामा मस्जिद के शहर इमाम के रूप में करीब 65 साल तक लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ चुके मुफ्ती महबूब अली हरदिल अजीज सामाजिक सरोकारों के पक्षधर इंसान थे। उन्होंने चार अगस्त को ही इमाम की जिम्मेदारी और मुफ्ती की जिम्मेदारी अपने शिष्यों को सौंपी थी और पांच अगस्त को अपने बेटे के पास अमेरिका चले गए थे। अमेरिका में पहुंचकर उनकी तबीयत खराब हो गई। दो दिन पहले उनका निधन हो गया। उनके बेटे जफर अंजुम शुक्रवार को मुफ्ती महबूब अली का जनाजा लेकर रामपुर पहुंचे थे। 

सुबह नौ बजे मुफ्ती महबूब अली साहब का जनाजा पहले उनके अंगूरी बाग स्थित आवास पर रखा गया जहां ख्वातीनों ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद किले के मैदान में जनाजा अंतिम दर्शन को रखा गया। यहां हजारों की तादात में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी रही। जनाजा गांधी आश्रम से होकर गुजरा तो हिंदू, सिख इसाई धर्म के लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मदरसा फुरकानिया स्थित खानकाह में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मदरसा में सुरक्षा के लिहाज से केवल 70 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र समेत कई राजनीतिक दलों के नेता और संगठनों के पदाधिकारी श्रद्धांजलि देने को पहुंचे। देश और प्रदेश के साथ अन्य प्रांतों से भी उनके शिष्य और शागिर्द पहुंचे। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: वुड इंडस्ट्री पर जीएसटी 5% करने की मांग, उद्यमियों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Rampur News: प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष, पुलिसकर्मी सहित आठ घायल

Rampur News: जिला अस्पताल में पुराने सीएमएस ने चार्ज नहीं छोड़ा, नए सीएमएस ने सरकारी गाड़ी ताले तोड़कर कब्जे में कर ली

Rampur News: मराठा मंडल के गणेश उत्सव में गणपति बप्पा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Rampur News: अमेरिका से भारत को रवाना हुआ शहर इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती महबूब अली का जनाजा, कल पहुंचेगा रामपुर

Advertisment
Advertisment