/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/34-2025-10-09-00-03-23.jpeg)
पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 25 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया हैं। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर धारा 419,420 और 467 के तहत मुकदमा दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को सूचना मिली कि आरोपी इनामी बदमाश वाहिद आश्रम पद्धति स्कूल के पास है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहिद को पकड़ लिया। और उसे पकड़कर थाने ले आई। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी वाहिद पर धोखाधडी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। वाहिद पुलिस को जग में देकर अलग-अलग शहरों में अपने ठिकाना बनाता था। मंगलवार को सूचना मिली कि वाहिद आश्रम पद्धति स्कूल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करके आरोपी बदमाश वाहिद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।