/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/123-2025-10-04-21-14-57.jpeg)
चोरी का खुलासा कर गिरफ्तार किया गया आरोपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सप्ताह भर में चोरी का वर्कआउट कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया हैं पुलिस ने निशानदेही पर चोरी हुआ माल भी बरामद किया है।
28 सितंबर को अजीतपुर निवासी अताउल्ला के मकान को निशाना बनाकर चोरों ने 30000 पर नगद और सोने चांदी के जेवर समेटकर ले गए थे। पीड़ित अत्ताउल्लाह को पता चला तो उसके होश फांकता हो गए। इस मामले में उसने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी का अनावरण करने के लिए सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कई टीमों का गठन किया। टीम ने आसपास लगे कैमरा के फुटेज चेक किए। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के हिसाब से जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला के भट्टा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र उर्फ तिलक और नागफणी थाना क्षेत्र के गुलाब राय निवासी मुनीर उर्फ कटवा हो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निशाना दही पर पौने आठ लाख रुपए और सौ और पचास रुपए के नोट भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शक्ति दरबार में यज्ञ अनुष्ठान नें श्रद्धालुओं ने दी आहुति, सर्व कल्याण की कामना
Rampur News: कन्या इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से दिया कुरीतियों रोकने का संदेश