/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/untitled-2025-10-04-21-09-16.jpg)
शक्ति दरबार में हबन करते पुजारी विश्वनाथ मिश्रा व उपस्थित श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शरद नवरात्रि पर्व समापन पर विशेष रूप से शक्ति दरबार रामपुर में यज्ञ अनुष्ठान किया गया माता का सिंगार किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। महिलाओं ने भजनों पर झूमे श्रद्धालु सेवा में लगे हुए सेवादारों ने सौभाग्य सामग्री चूड़ियां बिंदियां सिंदूर काजल सीसा रिबिन सुरमा आदि हजारों लोगों से मां आदिशक्ति का सिंगार किया। सौभाग्य सामान सैकड़ों भक्त महिलाओं को अमृत मयी प्रसाद रूपी रसायन सौभाग्य प्रदान किया। पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा तिलक राज संटी मुकुल रावत राधा रानी रश्मि केशव माधव चंद्रा आदि सैकड़ों भक्त सेवादार सहयोगी रहे। पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने भक्तों को सभी देशवासियों को माता आदि शक्ति देवी सदा कृपा बनाए रखें इस भावना से वैदिक मंत्रों से अभिमंत्रित करके यज्ञ अनुष्ठान जाप पूजा पाठ किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कन्या इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से दिया कुरीतियों रोकने का संदेश
Rampur News: शिकंजा अपंजीकृत चार क्लीनिक एक लैब सील