/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/123-2025-07-27-16-47-43.jpeg)
सड़क हादसे में मृतक की फाइल फोटो और शोकाकुल परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
विक्की सिंह गौतम 32 वर्ष पुत्र धनपाल सिंह निवासी सेटाखेडा थाना टांडा जोकि जिला मलेरिया कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। शनिवार की शाम 7 बजे ड्यूटी करके घर वापस जा रहा था। कि इसी बीच कोतवाली क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र में रॉग साइड आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर मलेरिया विभाग में भी शौक की लहर दौड़ गयी। शव के घर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गांव पहुंचे। जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश राय समेत अन्य कर्मचारी घर पहुंचे।