Advertisment

Rampur News: टक्कर लगने से कांवड़ खंडित, दो कांवड़िया घायल होने पर हंगामा, सिविल लाइंस थाने के सामने कई घंटे किया रास्ता जाम

बरेली जिले के मीरगंज और नाथपुरा के कांवड़िया हरिद्वार से जल ला रहे थे। शनिवार शाम फोटो चुंगी के पास दो कांवड़िया बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गए और कांवड़ खंडित हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने कई घंटे प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सिविल लाइन थाने के सामने हंगामा करते कांवड़िया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बरेली जिले के मीरगंज और नाथपुरा से 47 भक्तों को बेड़ा हरिद्वार गया था। सोमवार को हरिद्वार से सभी ने कांवड़ उठाई और जल लेकर रठौड़ा के लिए निकल पड़े। छह दिन के बाद यह बेड़ा रामपुर पहुंचा। शनिवार शाम को रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फोटो चुंगी के पास बेड़े के दो कांवड़ियों नथपुरा निवासी  शिवम और आयुष को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों घायल हो गए और उनकी कांवड़ नीचे गिरकर खंडित हो गई। घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया। कांवड़ खंडित होते ही साथ के अन्य कांवड़िए भी आ गए और सभी ने सिविल लाइंस थाने के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया।

रामपुर
कांवड़ियों के हंगामा करने की सूचना पर पहुंचे एएसपी और सीओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 हंगामा की सूचना पर हड़कंप मच गया। सीओ सिटी और शहर के तीनों थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। कांवड़िए बम-बम भोले के जयकारे लगाने लगे। पुलिस ने कांवड़ियों का काफी समझाया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से दोनों कांवड़ियों को जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना किया। लेकिन,अन्य कांवड़िए काफी देर तक हंगामा करते रहे।

रामपुर
सिविल लाइंस थाने के सामने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते कांवड़िया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News:जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisment

Rampur News: जिले में 14 केंद्रों पर 6264 अभ्यर्थी देंगे आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा

Rampur News: जनता पर हाउस, वाटर टैक्स की मनमानी वृद्धि, सभासदों ने किया विरोध

Advertisment

Rampur News: दो माह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शिनाख्त के अभाव में काशीपुर पुलिस ने किया दाह संस्कार परिजनों में मचा हड़कंप

Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक

Advertisment
Advertisment