/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/345-2025-07-26-23-01-14.jpeg)
सिविल लाइन थाने के सामने हंगामा करते कांवड़िया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बरेली जिले के मीरगंज और नाथपुरा से 47 भक्तों को बेड़ा हरिद्वार गया था। सोमवार को हरिद्वार से सभी ने कांवड़ उठाई और जल लेकर रठौड़ा के लिए निकल पड़े। छह दिन के बाद यह बेड़ा रामपुर पहुंचा। शनिवार शाम को रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फोटो चुंगी के पास बेड़े के दो कांवड़ियों नथपुरा निवासी शिवम और आयुष को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों घायल हो गए और उनकी कांवड़ नीचे गिरकर खंडित हो गई। घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया। कांवड़ खंडित होते ही साथ के अन्य कांवड़िए भी आ गए और सभी ने सिविल लाइंस थाने के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/87-2025-07-26-23-02-27.jpeg)
हंगामा की सूचना पर हड़कंप मच गया। सीओ सिटी और शहर के तीनों थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। कांवड़िए बम-बम भोले के जयकारे लगाने लगे। पुलिस ने कांवड़ियों का काफी समझाया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से दोनों कांवड़ियों को जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना किया। लेकिन,अन्य कांवड़िए काफी देर तक हंगामा करते रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/56-2025-07-26-23-03-36.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिले में 14 केंद्रों पर 6264 अभ्यर्थी देंगे आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा
Rampur News: जनता पर हाउस, वाटर टैक्स की मनमानी वृद्धि, सभासदों ने किया विरोध
Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक