/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/90-2025-07-26-22-27-05.jpeg)
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2023- 24, 2024 - 25 का राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया l जिसमें तीन जनपदों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जनपद संभल, जनपद ,अमरोहा और रामपुर शामिल रहे। 2023- 24 की प्रदर्शनी में 17 मॉडल के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया। 2024- 25 की प्रदर्शनी में 52 मॉडल के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया।
छात्र छात्राओं ने साइंस के नए-नए नवाचार युक्त मॉडल ,प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए । प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डीसीबी चेयरमैन मोहनलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल, मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में 6 निर्णायक जनपद रामपुर से कैलाश चंद प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय रजा नगर , डॉक्टर नीलिमा सिंह एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर रामपुर, रितु जंड विभाग अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स राजकीय पॉलिटेक्निक रामपुर, रिचा वार्ष्णेय अनुदेशिका राजकीय आईटीआई रामपुर, डॉक्टर सोमपाल सिंह जिला समन्वय जिला विज्ञान क्लब रहे। इसके अतिरिक्त भारत सरकार की ओर से नियुक्त साइंटिस्ट अक्षिता प्रोजेक्ट एसोसिएट एन आई एफ, निहारिका प्रोजेक्ट एसोसिएट एनआई एफ, गुजरात के द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 2023-24 में दो बच्चों का सलेक्शन किया गया। सक्षम वार्ष्णेय, चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी। जिनका प्रोजेक्ट ग्रेन फीलिंग मेकैनिज्म और असाफ़ीए एम वर्ल्ड चंदौसी का सेलेक्शन किया गया। इसी प्रकार 2024-25 की प्रतियोगिता के लिए फिरदौस इलेक्ट्रिक वेजिटेबल कटर ,गौरव इको फ्रेंडली कूलर, हरमन्नत कौर सीएम कूलिंग रेफ्रिजरेटर,सनाया सिंह करेंसी डिटेक्टर सिस्टम, शुभ अग्रवाल एल पी जी डिटेक्शन सिस्टम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह सभी विजेता छात्राएं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजली अग्रवाल ने छात्र छात्राओं के मॉडल को बहुत सराहा।
भविष्य में अधिक से अधिक इंस्पायर अवार्ड में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल लाल सैनी ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भविष्य का वैज्ञानिक बताया। विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के नोबेल अरविंद भास्कर ने कार्यक्रम का संचालन किया। राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर शालू कौशल और हरीश डूडेजा प्रधानाचार्य जैन इंटर कॉलेज में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तरुण वार्ष्णेय, र्डॉक्टर वेदपाल, सुधीर यादव, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, शमीम खान, रेणु देवी, प्रगति गोयल, पूजा, बबीता गुप्ता, नाजिया खान, तबस्सुम, मेहनाज, गुफरान, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/24-2025-07-26-22-28-10.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिले में 14 केंद्रों पर 6264 अभ्यर्थी देंगे आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा
Rampur News: जनता पर हाउस, वाटर टैक्स की मनमानी वृद्धि, सभासदों ने किया विरोध
Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक