Advertisment

Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान

योगियों की भूमि माउंट आबू में 28, 29 और 30 अगस्त को देश और विदेश के राजपरिवार जुटेंगे। ब्रह्माकुमारीज विश्व मुख्यालय में आयोजित आध्यात्मिक रिट्रीट में रामपुर के नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी हिस्सा लेंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को कार्यक्रम का निमंत्रण देतीं ब्रह्माकुमारीज। साथ में डॉ टीएन गुप्ता और काशिफ खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। योगियों की भूमि माउंट आबू में 28, 29 और 30 अगस्त को देश और विदेश के राजपरिवार जुटेंगे। ब्रह्माकुमारीज विश्व मुख्यालय में आयोजित आध्यात्मिक रिट्रीट में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां भी हिस्सा लेंगे।
ब्रह्माकुमारीज़ पदाधिकारियों ने डॉ शनिवार को नूर महल पहुंचकर पूर्व मंत्री नवेद मियां से मुलाकात की। उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण देकर आंतरिक प्रभुता का जागरण विषय पर होने वाली आध्यात्मिक रिट्रीट के बारे में बताया। कार्यक्रम में देश के अलावा विदेशी राजघरानों का भी प्रतिनिधित्व रहेगा। 
इस अवसर पर मौजूद डॉ टीएन गुप्ता ने कहा कि यह विशेष रिट्रीट भारत और विदेश के राजपरिवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि आंतरिक चिंतन, नवीनीकरण और आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए एक पवित्र स्थान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज विरासत और नैतिक नेतृत्व के संरक्षक के रूप में शाही परिवारों की भूमिका को गहराई से महत्व देती है और यह रिट्रीट आंतरिक शक्ति, सद्भाव और प्रबुद्ध नेतृत्व की दिशा में एक समृद्ध अनुभव होगा।  
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि नवेद मियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: परचम कुसाई के साथ हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह का 238 साला उर्स शुरू, गुलपोशी और इत्र की खुश्बू से महकी दरगाह

Advertisment

Rampur News: लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में सीमा अरोड़ा बनीं मिस तीज

Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन

Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान

Rampur News: 29 मुहर्रम को अलम मुबारक का जुलूस बरामद, अजादारों ने छुरियों का मातम कर खुद को लहूलुहान किया

Advertisment
Advertisment