/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/345-2025-08-11-23-09-29.jpeg)
बच्चो को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाते शिक्षक व स्टाफ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आरंभ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल गोली खिलाकर किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों और मद्रास में एक से 19 वर्ष तक के 14 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छूते हुए बच्चो को 14 को टैबलेट खिलाई जाएगी। इस मौके पर डॉ, संतोष कुमार, डॉक्टर आरके वर्मा, मोहम्मद ओवैस, डॉ. ताहिर, अनादिल आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत के सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में विभागीय आदेशानुसार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को दोपहर मिड डे मील के पश्चात एल्बेंडाजोल टेबलेट कीड़े मारने की गोली खिलाई गई।