/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/1122-2025-10-25-12-35-54.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में प्लास्टर के नाम पर पैसे लिए जाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस थमाया है। जिसमें पूरे मामले की बारे में जानकारी मांगी है।
बुधवार को जिला अस्पताल के प्लास्टर रूम में पैसे लेने के मामले में का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मरीज रामकिशोर का कहना था कि प्लास्टर के नाम पर उससे₹100 लिए गए हैं। इसके बाद मरीज ने हंगामा करते हुए इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की थी। इसके बाद सीएमएस ने कर्मचारियों को रुपए वापस करने को कहा था। जिससे मरीजों को पता नहीं चलता है कि प्लास्टर की फीस ₹68 है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपा सिंह ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक ट्राली में घुसी, मौत
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)