/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/1003049458-2025-11-20-08-53-45.jpg)
डीएम को ज्ञापन देते जन सेवा समिति के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पान दरीबा किला गेट से जामा मस्जिद तक सड़क बनवाने को लेकर जन सेवा समिति की तरफ से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। कहा है यह सड़क बनने से लोगों को सहूलियत होगी।
जन सेवा समिति के जिला अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने कहा की नगर पालिका द्वारा आज से दो वर्ष पहले पान दरीबा किला गेट से लेकर जामा मस्जिद सर्राफा बाजार तक की सड़क की नपत हुई थी। लेकिन आज डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इसी संदर्भ में जन सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ महीने पहले नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मिला था, जिसमें ज्ञापन सौंपा गया। उसके बाद इस सड़क का नगर पालिका ने बजट भी पास किया था। लेकिन उसके बाद भी यह सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।
किला गेट पान दरीबा से जमा मस्जिद सराफा बाजार की मुख्य सड़क है। जहां पर दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। अक्सर रिक्शा पलट जाती हैं। यह सड़क पिछली 20 वर्ष पुरानी है। इस सड़क का निर्माण न होने की वजह से व्यापारियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वसीमुल हसन खां, नगर अध्यक्ष हारिस शम्सी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
चंद्र प्रकाश रस्तोगी, शिराज शमसी, शाहब खां, हारून खा उमैर अहमद, शिबू खान फैजान खां,
छोटे लाल, अमन गुप्ता, अशोक कुमार, अरविंद गुप्ता, मुजम्मिल खां, राहुल सक्सेना, सनी अग्रवाल, मनी सिंह, वासी खान महिला विंग शामनाज बी, अंजुम आरा आदि मौजूद थे
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर लुधियाना से आए जत्थे ने गुरुद्वारा भाई जी बाबा में किया शबद कीर्तन
Rampur News: अहीर समाज ने रेज़ांगला दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)