Advertisment

Rampur News: विनीता अग्रवाल बनीं तीज महारानी, बाला अग्रवाल व मीरा राजपूत तीज रानी

एलएनएस क्लब आफ रामपुर ग्रेटर ने तीजोत्सव कार्यक्रम मूड फ़ूड रेस्टोरेंट मे हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम ध्वज वंदना और राष्ट्रीय गान हुआ। फिर समय बाध्यता निकली जिसमें  अंशु सिंघल और आशा भांडा विजयी रहीं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

तीज उत्सव मनाती महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एलएनएस क्लब आफ रामपुर ग्रेटर ने तीजोत्सव कार्यक्रम मूड फ़ूड रेस्टोरेंट मे हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम ध्वज वंदना और राष्ट्रीय गान हुआ। फिर समय बाध्यता निकली जिसमें  अंशु सिंघल और आशा भांडा विजयी रहीं।

 विनीता अग्रवाल और मोहिनी पाहवा नीलम, प्रतिभा, वीरांगना ने मधुर भजन गाकर सबका मन मोहा वहीं वीरांगना मांगलिक, विभा मांगलिक, निशि अग्रवाल, रागिनी, रजनी, नीलम सिंघल ने ग्रुप नृत्य किया। मधु गुप्ता और रजनी अग्रवाल ने युगल नृत्य किया। पिंकी अरोरा और वंदना सक्सेना ने नृत्य कर धमाल मचाया तम्बोला खेला। मुख्य आकर्षण चूड़ी सज्जा में बाला अग्रवाल प्रथम, विनीता अग्रवाल द्वितीय, मृदुल शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। दूसरे गेम में अंजलि जिंदल प्रथम, बबिता सिंघल द्वितीय और सुषमा अग्रवाल तृतीय रहीं सरप्राइज में बबिता सिंघल, विभा मांगलिक, वीना अग्रवाल, ज्योति कश्यप जीतीं। विनीता सिंह और रजनी अग्रवाल ने सास बहू की हास्य नाटिका प्रस्तुति दी। सभी ने घेवर, फेनी, अनरसे के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना मांगलिक निर्मल कौर और बबिता गुप्ता ने सयुक्त रूप से किया। तीज महारानी विनीता अग्रवाल और रनर बाला अग्रवाल बनीं। तीज रानी का ताज मीरा राजपूत और रनर ज्योति कश्यप रहीं।

कार्यक्रम में रीजन चेयर पर्सन आशा भांडा, प्रसिडेंट निर्मल कौर, सेकटरी बबिता गुप्ता ट्रेसरार रजनी सिंघल, ज्योति, निशि अग्रवाल यशबाला, रेनू सक्सेना, बाला ,अंशु, मधु नंदा, रजनी अग्रवाल, अंजू, रागिनी, अंजलि, विनीता सिंह, मोहिनी पाहवा, पूनम जैन, मधु गुप्ता, इन्दु अग्रवाल, अंजू जैन, वीना अग्रवाल, प्रतिभा, मधु शर्मा, मृदुल शर्मा बबिता सिंघल, रितिका, राधिका,शिवांगी मीरा राजपूत, आदि की सहभागिता रही।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष, सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों की लगी रहीं कतारें

Rampur News: जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होतीः डीआईओएस

Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा

Advertisment

Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र

Rampur News: जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने को जिला अस्पताल में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित

Advertisment

Rampur News: तीर्थों में किए गए पाप यज्ञ-हवन से ही दूर होते हैंः पंडित विश्वनाथ

Advertisment
Advertisment