/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/109-2025-09-13-13-03-57.jpeg)
जिला अस्पताल में एलईडी लेकर पहुंचे कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में एलईडी को लेकर सीएमएस और पूर्व सीएमएस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। अस्पताल में कुछ समय पहले एक एलईडी गायब हुई थी। शुक्रवार को उसे एलईडी को अस्पताल में जमा कर दिया गया। इस मामले में सीएमएस का कहना है कि एलईडी पुराने सीएमएस के पास में थी। जबकि पूर्व सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा का कहना है कि उन्होंने एलईडी को मरम्मत के लिए दुकान पर दे रखा था।
शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक एलईडी को जमा कराया गया। एलईडी अस्पताल परिसर हाल में लगी हुई थी। बताया जाता है कि पूर्व सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा जो अब वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस एलईडी को खराब होने पर सही करने के लिए हाल से उतरवाया था। शुक्रवार को उस एलईडी को अस्पताल के कर्मचारी परिसर में लेकर आए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश सक्सेना के पास एलईडी को जमा कर दिया गया। सीएमएस का कहना है कि एलईडी डॉक्टर डीके वर्मा के पास में थी। उन्होंने इस एलईडी को इतने दिन तक कहां पर रखा। उनको इसकी जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी और पूर्व सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा का कहना है कि वह अपने कार्यकाल में इस एलईडी को खराब होने पर हाल से उतरवा चुके थे। वह एलईडी बनने के लिए इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर गई थी। जब सीएमएस बृजेश चंद्र सक्सेना ने चार्ज लेने के बाद उसने एलईडी के बारे में पूछा था। उन्होंने आज इस एलईडी को जमा कर दिया है।