Advertisment

Rampur News: शत प्रतिशत ऋण वसूली करने वाले सहकारी समिति के सचिव, शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

रामपुर में जिला सहकारी बैंक की ओर से ऋृण वसूली करने वाले सचिव, शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इफको प्रबंधक भी मौजूद रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला सहकारी बैंक में सचिव व प्रबंधकों को सम्मानित करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता, मुरादाबाद वीर विक्रम सिंह की उपस्थिति में इफ्को के नवीनतम एवं उत्कृष्ट उत्पादन की जानकारी के लिए जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारिता सम्मेलन/गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक जेएस रावत ने इफ्को के उत्पाद जैसे सागरिका तरल, सागरिका गोल्ड तरल, ह्यूमिफको तरल, बायो डिकम्पोजर तरल, कंसोर्टिया (एनपी) तथा पेस्टीसाइड (कीटनाशक) आदि की गुणवत्ता एवं उपयोग की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
अध्यक्ष, जि‍ला सहकारी बैंक ने बी-पैक्स के सचिवों एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा की गई वसूली की समीक्षा की वसूली में तहसील बिलासपुर 92.89 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, स्वार 92.59 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर एवं टांडा 89.05 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। तहसीलों में स्थित 12 शाखायें पनवड़िया, ज्वालानगर, बिलासपुर, केमरी, निपनियां कपनेरी, मिलक, स्वार, रूस्तमनगर, दढ़ियाल, मिलकखानम, पटवाई एवं सैफनी द्वारा शाखा से सम्बद्ध बी-पैक्स पनवड़िया, जौलपुर, बिलासपुर, नवाबगंज, रहसेना, लखीमपुरभीका, क्योरार, दूंदावाला, भोटबक्काल, खेमपुर, दढ़ियाल, बिहारीनगर, डोहरिथा एवं बड़ागांव कुल 14 बी-पैक्स द्वारा शत-प्रतिशत वसूली की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले और बैंक तथा समिति के मध्य शत प्रतिशत ऋण वसूली करने वाले सहकारी समिति के सचिव और जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त एवं उप निबन्धक ने अन्य सचिवों को भी इसी प्रकार शत-प्रतिशत वसूली करने हेतु निर्देशित किया। अध्यक्ष द्वारा इफ्को के उर्वरक उत्पादों की सराहना करते हुए बी-पैक्स सचिवों को निर्देश दिये कि कृषक सदस्यों को इसकी गुणवत्ता एवं उपयोग की समय-समय पर पूर्ण जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक कृषकों की फसल गुणवत्ता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करें। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता डॉ. गणेश गुप्ता ने जनपद में संचालित गोदामों को समय से खोलने व बन्द करने तथा जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता हेतु आवश्यकतानुसार प्रदायकर्ताओं को अग्रिम भुगतान किए जाने के निर्देश बी-पैक्स के सचिवों को दिये। गोष्ठी में समस्त सचिव बी-पैक्स, समस्त शाखा प्रबंधक बैंक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (सह०), समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, बैंक के उप महाप्रबंधक, इफ्को के मेरठ / मुरादाबाद के उप महाप्रबंधक, कृषि वैज्ञानिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जिला अस्पताल के वार्ड में सीएमएस ने देखी कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

Advertisment
Advertisment