/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/34-2025-10-31-21-34-34.jpeg)
टीबी मरीजों को पोषण पोटली देतीं सीएमओ डा. दीपा सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर डालमिया आई हॉस्पिटल की ओर से टीबी के 50 मरीजों को पोषण पोटली वितरण की गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपा सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश, डॉ सत्य मूर्ति, डॉ संतोष कुमार, डॉ नितेश की ओर से टीबी मरीजों को पोटली वितरित कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए दिशा निर्देश दिये गए। इलाज पर चल रहे समस्त टीबी रोगियों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का स्वप्न है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराना है। माह अक्टूबर तक 515 ग्राम पंचायतों में बलगम जांचें पूर्ण कर ली गई हैं। जल्द ही बची ग्राम पंचायतों में भी जांचें पूर्ण की की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन में अखलाक पीपीएम कोर्डिनेटर, काम रान, तैयब खान, अकिल अली रामू यादव एव जिला क्षयरोग केन्द्र रामपुर के कर्मचारियों के द्वारा सहयोग किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तीन और मिले डेंगू केस, मच्छरों का प्रकोप बढ़ाने से लोग परेशान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us