Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पांच नामजद

राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, नीलम सक्सेना राष्ट्रीय संगठन मंत्री पर जानलेवा हमला कर सीसीटीवी का डीवीआर लैपटॉप गैस सिलेंडर तथा कार्यालय से 50,000 रुपए कुछ कागजात ले गए।

author-image
Akhilesh Sharma
1002754343

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, नीलम सक्सेना राष्ट्रीय संगठन मंत्री पर जानलेवा हमला कर सीसीटीवी का डीवीआर लैपटॉप गैस सिलेंडर तथा कार्यालय से 50,000 रुपए कुछ कागजात ले गए।

नीलम सक्सेना की ओर से लिखाई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुनीर खान मामू शाने अली खान होमगार्ड राजीव गुप्ता अरविंद गुप्ता तथा उनके पिताजी तथा अन्य 20 से 25 लोगों के साथ कार्यालय में घुस आए। इनमें तीन महिलाएं भी थीं। एक महिला जो कि अरविंद गुप्ता की पत्नी थी संजय गुप्ता से जबरन लिपट गई। आते ही कार्यालय का सामान बाहर फेंकने लगे मना करने पर मुझ नीलम सक्सेना को जिंदा जलाने के लिए रसोई में बंद करके सिलेंडर खोलकर माचिस जलाने लगे। परंतु माचिस जल नहीं पाई उसके बाद नीलम सक्सेना के गले में दुपट्टा डालकर कसकर करने की कोशिश करने लगे । तथा जो भी बी बचाव करने आया उनके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट की। कार्यालय का सामान भी बाहर फेंकने लगे। जब इन लोगों को पता चला कि पुलिस आ रही है तब सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, गैस सिलेंडर लैपटॉप कार्यालय के 50,000 रुपए दराज में से निकलकर साथ में कुछ जरूरी कागजात भी ले गए । इनमें तीन-चार मुस्लिम तथा सुदेश यादव तथा अन्य 20 25 लोग थे। पूरे प्रकरण की एफआईआर संबंधित थाना सिविल लाइंस में कर दी है।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान

Rampur News: स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से राजस्व प्राप्ति में जनपद रामपुर को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

Advertisment

Rampur News: जमीयत उलमा ने  बाढ़ पीड़ितों को दिया सात लाख रुपया का सामान

Rampur News: कलेक्ट्रेट गरजे शिक्षक, टीईटी अनिवार्य करने का बिल वापस लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment