Advertisment

Rampur News: जमीयत उलमा ने  बाढ़ पीड़ितों को दिया सात लाख रुपया का सामान

जमीयत उलमा-ए-हिन्द ज़िला रामपुर व मुस्लिम बनजारा बिरादरी के इश्तिराक से पंजाब सैलाब ज़दगान के लिये सात लाख रुपया का इमदादी सामान शाहबाद गेट से रवाना किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-10 at 8.14.19 PM

बाढ़ पीड़ितों सामग्री भेजते जमीयत उलमा के सदस्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जमीयत उलमा-ए-हिन्द ज़िला रामपुर व मुस्लिम बनजारा बिरादरी के इश्तिराक से पंजाब सैलाब ज़दगान के लिये सात लाख रुपया का इमदादी सामान शाहबाद गेट से रवाना किया गया। जिसमें एक ट्रक और दो डीसीएम में पांच सौ अश्याए ख़ुर्द-ओ-नोश की किटें, बाल्टी व मग सौ अदद, तिरपाल सौ अदद, मच्छरदानी सौ अदद, नीज़ मच्छरदानियों दवाओं की वाफ़िर मिक़दार है।
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के सदर मौलाना मुहम्मद असलम जावेद अल-क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द की यह ख़ासियत रही है कि उसने मज़हब व मिल्लत से ऊपर उठ कर इंसानियत के लिये काम किया है। इस शदीद सैलाब के मौक़े पर मसाजिद व मदारिस ए पंजाब का किरदार ना-क़ाबिल-ए-फ़रामोश रहा है। जमीयत हमेशा बिला तफ़रीक मज़हब व मिल्लत मज़लूमीन व मुसिबत ज़दगान के साथ खड़ी रहती है। मौलाना ने मजीद कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द ज़िला रामपुर की जानिब से अब तक अल्हम्दुलिल्लाह दस लाख रुपया से ज़्यादा रक़म को रवाना किया जा चुका है और जमीयत के फ़आल अराकीन तआवुन के सिलसिले में मुसलसल मसरूफ़-ब-अमल हैं। वीर खालसा सेवा समिति के चेयरमैन अवतार सिंह ने कहा कि मुसलमान भाइयों ने इस आसमानी आफ़त के मौके पर जिस तरह हमारा साथ दिया, हम सिख बिरादरी इसे कभी फ़रामोश नहीं करेगी। हम तमाम मुस्लिम भाइयों, ख़ुसूसन जमीयत ए उलमा रामपुर के शुक्रगुज़ार हैं। जनाब हाशिम बनजारा साहब ने अपने बयान में कहा कि हम डोनकपुरी टांडा के नौजवानों के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने हम पर भरोसा किया। इस मौक़े पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द ज़िला रामपुर व मुस्लिम बनजारा बिरादरी के ज़िम्मेदारान कसीर तादाद में मौजूद रहे।  डॉ. वीवी शर्मा, निर्मल सिंह, सेवा सिंह, सुल्तान सेफी साहब ,मौलाना मंसब, मौलाना मुहम्मद फ़ारूक़, शारिब ख़ान, मुहम्मद मोहसिन जावेद अल-क़ासमी, एडवोकेट अनस नदीम अलीग, मुफ़्ती मुहम्मद साजिद, क़ारी उबैदुल्लाह फ़ैज़ी, मुफ़्ती फ़ैज़ान वग़ैरह मौजूद रहे। क़ाफ़िले को मौलाना मुहम्मद असलम जावेद अल-क़ासमी, अवतार सिंह और डॉ॰ वी.वी. शर्मा ने मुश्तरका तौर पर झंडी दिखा कर रवाना किया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से राजस्व प्राप्ति में जनपद रामपुर को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

Rampur News: नियमों के उल्लंघन में 05 वाहन सीज, 07 का चालान

Rampur News: कलेक्ट्रेट गरजे शिक्षक, टीईटी अनिवार्य करने का बिल वापस लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण

Advertisment

Rampur News: भाजपा के जिला प्रभारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिया जीत का मंत्र, सेवा पखवाड़े की तैयारियां भी परखीं

Advertisment
Advertisment