/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/whatsapp-image-2025-08-03-2025-08-03-17-13-37.jpeg)
कांवड़ियों की सेवा करते हुए दीन बन्धु सेवा दल के सदस्य। Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)
रामपुर, वाईबीएनसंवाददाता। दीनबंधु सेवा दल ने की कांवड़ यात्रियों की सेवा पिछले सात वर्षों से शहर में हर माह मानव सेवा का कार्य करने वाले शिक्षकों के समूह दीन बन्धु सेवा दल द्वारा श्रावण के पवित्र माह में शिव भक्तों के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान शिव के भजनों पर कांवड़ियों के साथ साथ सेवा दल के सदस्य भी शिव भक्ति में जमकर झूमे। रविवार को दीनबंधु सेवा दल द्वारा अपनी मासिक सेवा के अंतर्गत सीआरपीएफ चुंगी के निकट भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के दौरान सेवा दल के सदस्यों द्वारा गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवड़ियों को सेवा भाव से जलपान कराया गया। भंडारे में सूजी का हलवा, आलू की पालक मिक्स पकौड़ी, ठंडा मीठा शरबत,चाय और बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई। इस दौरान पंडाल में लगे डी जे पर शिव भक्त कावड़ियों के साथ-साथ दल के सदस्य भी जमकर झूमे। भंडारे के दौरान कांवड़ यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा का शिविर भी लगाया गया जिसका लाभ कई शिवभक्तों ने उठाया। इस मौके पर संदीप भाटिया, जीवन सिंह विष्ट, राहुल जैन, महेंद्र हल्दिया, मोहित सक्सेना, पवन पंजाबी, रविन्द्र पाल सिंह, संतोष प्रसाद, अमित सक्सेना, राकेश विश्वकर्मा, अंजुम सक्सेना, दीपक पुंडीर, गजेन्द्र पाल सिंह,आर पी सिंह , विनोद कुमार,सचिन सिंह,प्रियंका भाटिया, उपासना शर्मा,अनुजा सिंह, कविता मौर्य, शशि प्रभा,कुमकुम, कुशाग्र, मान्यता, अनंग जैन,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद