/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/244-2025-10-28-17-51-19.jpeg)
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला अस्पताल में 600 बेड का मेडिकल कालेज शुरू कराने की मांग उठाई। व्यापारियों का कहना है कि मेडिकल कालेज नहीं होने से रामपुर में मरीजों की असमय मौत हो जाती है। जिला अस्पताल में कोई उपचार की बेहतर व्यवस्था नहीं है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की और और जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर को सौंपा। इस अवसर पर नीतीश अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल के संघर्ष के बावजूद 600 बेड का मेडिकल कॉलेज शुरू नही हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री कोरामपुर में 600 बेड का पूर्ण रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय में शुरू कराने की मांग की थी। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने पूर्व में भी आदेश जारी किए थे। मेडिकल कॉलेज शुरू न होने से लाखों गरीब व्यापारी समाज के लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जनता परेशान हो रही है। जनपद रामपुर में 90% मरीज गंभीर अवस्था में दिल्ली में व अन्य जनपदों में रेफर कर अधिकांश मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में रामपुर में 500 बेड का पूर्ण रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय जनपद रामपुर में शुरू कराने की मांग उठाई। कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सरकार की उपेक्षा रामपुर की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के लिए समस्त संसाधन बिल्डिंग, हाल, अस्पताल की पुलिस चौकी, लिफ्ट समस्त संसाधन मौजूद हैं। शासन से अनुमति प्राप्त होना व लागू होना शेष है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, बाबू खान टायर वाले, गोपाल शर्मा, शाहिद खुसरो, मोहम्मद आसिफ, नजाकत अली, शाहिद खान ,नूर अहमद ,आमिर खान ,सरदार मंजीत सिंह सिंपल, फहीम अहमद , मोहम्मद आसिफ, पुलकित अग्रवाल, संदीप शर्मा, नवाब युसूफ, एमपी पप्पू ,शाहिद खुसरो आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हजरत शाह सकलेन अकेडमी ऑफ़ इंडिया ने कराया 29 जोड़ों का निकाह
Rampur News: जनपद में 6 से 8 नवंबर तक चलेगी जनपदीय स्काट गाइड रैली
Rampur News: बिना मानचित्र के बनाई जा रही कालोनी पर चली आरडीए की जेसीबी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us