/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/16-2025-10-28-17-36-11.jpeg)
इज्तिमाई निकाह में मौजूद दूल्हे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हजरत शाह सकलेनी अकेडमी ऑफ़ इंडिया की ओर से 29 जोड़ों की शादी कराई गई। साथी सभी जोड़ों को घरेलू ज़रूरतें जिंदगी का सामान भी तोहफे में दिया गया।
तोपखाना गेट के सामने झील रोड खुशबू गार्डन में मंगलवार को हजरत शाह सकलेन अकैडमी आफ इंडिया की ओर से इस्तेमाई निकाह का आयोजन किया गया। मेहमानी को खुसूसी बरेली शरीफ की अजीम खान का सकलेनिया के सज्जादानसी हजरत अलहाज गाजी मियां रहे। अकादमी के सचिव ने बताया कि सभी जोड़ों की तरफ से आने वाले मेहमानो के लिए खाने पीने का उम्दा इंतजाम किया गया। उन्होंने अकादमी की ओर से की जाने वाली खिदमत पर रोशनी डाली। उन्होंने कौम को पैगाम दिया कि हमें भी अपने समाज अपनी कौम के जरूरतमंद पसमांदा लोगों की मदद करना चाहिए। हमें शादी में फिजूल खर्च नाजायज सारी कामों को खत्म करना चाहिए। हमें अपने कामों व शादी को सादगी के साथ शरीयत के मुताबिक करना चाहिए। इस अवसर पर नासिर सकलेनी, सज्जाद सकलानी, कौसर सकलेनी, अशरफ सकलेनी, हामिद सकलेनी, शाकिर सकलेनी आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/12-2025-10-28-17-37-04.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद में 6 से 8 नवंबर तक चलेगी जनपदीय स्काट गाइड रैली
Rampur News: बिना मानचित्र के बनाई जा रही कालोनी पर चली आरडीए की जेसीबी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us