/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/3467-2025-08-26-00-27-22.jpeg)
शिक्षिका को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालते संगठन के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शिक्षिका मनीषा की हत्या को लेकर क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार की शाम तहसील परिसर के सामने रामपुर रोड पर कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व डॉ. आज़म, जिला अध्यक्ष रामपुर भाकियू लोक शक्ति ने किया। उन्होंने कहा कि यह घटना समाज के लिए एक गहरी चोट है। अपराधियों को ऐसी सज़ा दी जानी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी सबक मिले। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की कि “मनीषा को इंसाफ दिलाने में कोई ढिलाई न बरती जाए और आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए।
कैंडल मार्च में पिंकी पूर्व प्रधान सेंटखेड़ा, फजल, मोहम्मद नईम, अब्दुल वर्क, फैजान सैफी, जाहिद अली, मोहम्मद आलम, मोहसिन, नासिर कुरैशी, मुशाहिद, सफी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने एक स्वर में नारे लगाए मनीषा को इंसाफ दो।
लोगों का कहना था कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को सख्त सज़ा नहीं मिली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राज्यमंत्री औलख ने किया विमोचन
Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान
Rampur News: जिला अस्पताल के सीएमएस हटाए, बागपत से आ रहे डा ब्रजेश चंद्रा संभालेंगे चार्ज