/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/348-2025-08-26-00-04-28.jpeg)
संकल्प पत्र का विमोचन कराते राष्ट्रीय़ शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राज्यमंत्री बलदेव औलख ने सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इसी के साथ एक सितंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की और से राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एक सितम्बर को जिले के मान्यता प्राप्त परिषदीय इंटर कॉलेज में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर महासंघ ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के बिलासपुर स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का कृषि राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख द्वारा विमोचन किया और उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए बधाई एवं प्रशंसा की गई। उम्मीद जताई गई इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यालयों के विद्यार्थियों और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होगा। राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का बोध होगा। जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें देशभर के पांच लाख से अधिक विद्यालय शामिल होंगे। इस दौरान शिक्षक और विद्यार्थी संकल्प लेंगे कि वे अपने विद्यालय स्वच्छ अनुशासित हरित प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे विद्यालय सम्पदा का संरक्षण करेंगे भेदभाव रहित शैक्षिक वातावरण बनाएंगे जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार ने कहा जनपद में सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया है। लगभग दो हजार विद्यालय में कार्यक्रम होगा। मौके पर जिलामहामंत्री विपेन्द्र कुमार विनीत कुमार लालता प्रसाद सुधीश शर्मा रावेश कुमार संदीप कुमार विजय पाल संजीव राठी राजीव कुमार उमेश कुमार हरीश गंगवार विनीत श्रीवास्तव सुरेश गंगवार आलोक सक्सेना डॉ वसीम अहमद विनोद कुमार अभिनव सक्सेना आदि शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान
Rampur News: जिला अस्पताल के सीएमएस हटाए, बागपत से आ रहे डा ब्रजेश चंद्रा संभालेंगे चार्ज
Rampur News: 165 दुकानें टूटने के भय से दुकानदार आरडीए प्राधिकारी से मिले, नोटिस का सौंपा जवाब