/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/1002687619-2025-08-25-22-36-59.jpg)
जिला अस्पताल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके वर्मा का तबादला हो गया, बागपत में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर बृजेश चंद्रा को रामपुर जिला अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी मिली है। सवाल यह है कि जब जिला अस्पताल में सबकुछ सही चल रहा था तो डा. डीके वर्मा की विदाई क्यों हुई। कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग में अंदरखाने चल रही राजनीति इसकी वजह हो सकती है।
रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ब्रजेश चंद्रा बने हैं। इससे पहले वह जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात थे। सोमवार को जारी शासनादेश में उनको रामपुर जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अभी तक डा. देवेंद्र कुमार वर्मा जिला अस्पताल रामपुर में सीएमएस थे। उनके बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। आखिर डा. डीके वर्मा कहां जाएंगे। या फिर रामपुर में ही रहेंगे। शासन से पहुंचे ऐसे आदेशों की पूरे विभाग में चर्चा है।
खबरे यह भी-
Rampur News: 165 दुकानें टूटने के भय से दुकानदार आरडीए प्राधिकारी से मिले, नोटिस का सौंपा जवाब
Rampur News: खाद की कालाबाजारी और नहरों पर अवैध कब्जे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सैदनगर मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से किया संवाद
Rampur News: पत्नी बोली, 15 दिन पति तो 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी
Crime News: रवींद्रपल्ली में मां-बेटे की संदिग्ध मौत, जांच में खुलासा , फेफड़ों में संक्रमण
सूर्या हांसदा अपराधी था, भाजपा खेल रही है आदिवासी कार्ड : हेमलाल मुर्मू