/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/56-2025-08-25-23-46-32.jpeg)
पुरस्कार में मिली साइकिल के साथ मंडलीय टीम का विजेता छात्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता जनपद सम्भल में आयोजित की गई जिसमें चैंपियन रहे आशीष यादव (उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकार, मिलक) को प्रधानाध्याक सत्येंद्र पांडेय उच्च प्राथमिक विनिस्वी द्वारा पुरस्कार स्वरूप रेंजर साइकिल प्रदान की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी बच्चों से शिक्षा और खेल दोनों में इसी प्रदर्शन को बनाये रखने का आह्वान किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मण्डल स्तर पर अपने वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब प्रदेश स्तर पर अपनी पहलवानी के जौहर दिखायेगा। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर आशा व्यक्त कि अवश्य ही आशीष प्रदेश/राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल के सीएमएस हटाए, बागपत से आ रहे डा ब्रजेश चंद्रा संभालेंगे चार्ज
Rampur News: 165 दुकानें टूटने के भय से दुकानदार आरडीए प्राधिकारी से मिले, नोटिस का सौंपा जवाब
Rampur News: खाद की कालाबाजारी और नहरों पर अवैध कब्जे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सैदनगर मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से किया संवाद
Rampur News: पत्नी बोली, 15 दिन पति तो 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी