/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/stock-photo-d-rendering-illustration-rupee-currency-with-gold-coin-near-business-people-holding-gst-2137641973-2025-08-19-18-46-30.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी की दरों में राहत देने एवं भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था दीवाली तक देने की घोषणा से उद्योग व्यापार जगत एवं जनता में उत्साह की लहर है।
आज आईआईए चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुझाव भेजा कि सरकार को संगठन की ओर से सुझाव भेजे जाएं जिससे कि उन पर सरकार, वित्त मंत्रालय, एवं जीएसटी कॉउंसिल विचार करके उन पर सही निर्णय ले सके।
रामपुर चैप्टर की ओर से कुछ सुझाव भेजे गए हैं-
-आईआईए के सदस्य भामाशाह पुरुस्कार से सम्मानित वीरेंद्र जिंदल ने सुझाव दिया है कि प्लाईवुड इंडस्ट्री पर जी एस टी 18%की जगह 5 % की जाए। लकड़ी विलासिता की वस्तु नहीं जनसामान्य की आवश्यकता की वस्तु है।
-पूर्व चेयरमैन विपिन कुमार ने सेक्शन 16 A हटाई जानी चाहिए का प्रस्ताव दिया।
ज़री उद्योगपति सुनीत गुप्ता ने रामपुर के ओ डी ओ पी उत्पाद ज़री, पैचवर्क को हथकरधा उद्योग होने के कारण जी एस टी से मुक्त किया जाना चाहिए।
-रामपुर होटल एवं वेंकेट एसोसिएशन के नरेश सिंघल ने सुझाव भेजा है कि होटल इंडस्ट्री में विवाह आदि पर 18% जीएसटी है उसे 5% के दायरे में लाना चाहिए, इससे कर दाता उत्साहित होंगे ओर टैक्स देने को प्रेरित होंगे। इससे टैक्स कम भी नहीं होगा।
-सचिव मनोज गर्ग ने एमएएमई उद्योगों को 3 वर्ष के लिए जीएसटी के सर्वे छापों से मुक्त होना चाहिए। इसे इंस्पेक्टर राज से मुक्त कराने की दिशा में कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
-आईआईए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राज कुमार अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल सीए एवं राजीव अग्रवाल सीए से इस संबंध में सुझाव मांगे हैं जिससे कि तकनीकी कमियों को दूर किया जा सके और जीएसटी अधिक लोकप्रिय हो सके।