/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1003008919-2025-11-10-20-40-03.jpg)
डेंगू के मरीजों की जांच करती स्वास्थ्य विभाग विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में डेंगू का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज नए केस मिल रहे है। सोमवार को शहरी क्षेत्र में एक और नया डेंगू का केस मिला है। नए केस के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
पहाड़ी गेट चमरोआ निवासी दानिश उमर 40 पुत्र जाकिर खान जोक गुजरात में दर्जी का काम करता है। कई दिनों से उसे बुखार आ रहा था वह गुजरात से रामपुर आ गया। यहां पर उसने डॉक्टर से परामर्श लिया। लेकिन स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। सोमवार को उसने इस जिला अस्पताल में आकर एलाइजा की जांच कराई। जांच में वह डेंगू से संक्रमित मिला। इस पर डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। टीम ने आनन फानन मेंघर जाकर डेंगू की लोगों की जांच की। जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में सोमवार को एक नया केस मिला है जो की पहाड़ी गांव का रहने वाला है। जनपद में अब तक 28 कैस मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: सेवानिवृत्त स्वास्थकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Rampur News: शिक्षा से ही तुरैहा समाज का पिछड़ापन हो सकता है, इसलिए शिक्षित बनो
Rampur News: जनपद में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को 49 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, चेतावनी जारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us