/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/w-2025-06-24-18-45-29.jpeg)
कृषि उपनिदेशक को सम्मानित करते राज्य कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के एक शिष्टमंडल मंडल ने पंडित राम बाबू शर्मा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उप कृषि निदेशक रामकृष्ण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल को हाल ही में जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के जिलाध्यक्ष पंडित राम बाबू शर्मा ने दोनों अधिकारियों को सम्मानित करने के दौरान कहा कि अधिकारी के जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर परिषद उन्हें सम्मानित करके यह संदेश देती है कि वे परिषद के साथ तालमेल बैठाकर कार्य करेंगे। इस बीच अधिकारियों ने भी कर्मचारी समाज के हित में सार्थक निर्णय लेने तथा पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुराद अली खान, चौधरी विश्व बंधु, अजय कुमार, अमर सिंह, दिलशाद अली पाशा, बरकत अली, मनोज कांबोज, अक्षय भटनागर आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whpm-1-2025-06-24-18-50-20.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा