/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/screenshot-11-2025-06-24-15-47-30.png)
रामपुर के पटवाई में अतिक्रमण की जद में आई मसजिद को गिरातीं जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी मस्जिद मजार और साथ दुकानों को मंगलवार की सुबह ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक अमले की इस कार्रवाई से अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग की ओर से मस्जिद की कमेटी को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे इसमें साफ तौर पर लिखा गया था कि यह विभाग की जमीन पर बनी हुई है, लिहाजा इसको जल्द ही खाली कर दिया जाए। नोटिस की समय अवधि पूरी होने पर मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे मस्जिद, मजार के बराबर से बनी 7 दुकानें, थाना पटवाई का आंशिक भाग जिसमे थाने की दीवार और कार्यालय को 5 जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। धवस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, जूनियर अभियंता, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग समेत भारी पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-20-2025-06-24-16-08-49.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा