/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/2212-2025-07-20-22-43-11.jpeg)
गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शबद कीर्तन करती संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु हरि किशन साहिब जी के प्रकाश पूर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में चार दिनों के कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार को अंतिम दिन सुबह कार्यक्रम में दोदडा साहब ( पंजाब ) से आई संगत ने गुरुद्वारा साहिब में सुबह 4 बजे से दोपहर 12:00 तक नाम सिमरन का पाठ एवं शबद कीर्तन किया, जिससे संगत निहाल हो गई।
दोपहर 12 बजे अरदास उपरांत गुरु के अटूट लंगर हुए। दोबारा शाम 4 बजे दीवान सजा जिसमें आई संगत ने पुनः नाम सिमरन के पाठ एवं शबद कीर्तन किए। जिसकी समाप्ति रात्रि 10 बजे हुई अरदास उपरांत रात्रि 10.30 बजे से गुरु के अटूट लंगर संगत के लिए बांटे गए। अंतिम दिन समागम में दोदडा साहब की संगत के अतिरिक्त आसपास के जिलों की संगत एवं काफी दूर-दूर से आई संगत ने गुरुद्वारा साहिब में अपनी हाजिरी लगाई तथा नाम सिमरन किया। शबद कीर्तन को सुना।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/1112-2025-07-20-22-44-34.jpeg)
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सरदार दर्शन सिंह खुराना प्रधान गुरुद्वारा कमेटी ने दोदडा साहिब पंजाब से आई हुई संगत एवं अन्य शहरों से वह आसपास के क्षेत्र से आई हुई संगत का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में संगत एवं अन्य संस्थाओं तथा प्रबंधकों द्वारा किए गए सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/33-2025-07-20-22-45-43.jpeg)
कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह आहूजा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह के अलावा प्रबंधक कमेटी के मेंबर हरपाल सिंह, हरीश अरोड़ा, महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह, संतोख सिंह, महेंद्र लाल अरोड़ा, धनवंत सिंह, रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, प्रेम अरोड़ा, तरनदीप सिंह ग्रोवर, हरीश, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरजीत सिंह, राज सिंह आदि एवं निर्वैर सिंह, जश्नदीप सिंह, संजोग सिंह , अमनदीप सिंह, करमजीत सिंह, परमजीत सिंह एवं गुरुद्वारा साहिब के मीत ग्रंथि गुरमीत सिंह तथा सेवादार राजा सिंह, जोगिंदर सिंह, परमजीत सिंह, अवतार सिंह लाडी आदि भी उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/44-2025-07-20-22-47-56.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी समस्याओं के समाधान को गांव-गांव पहुंचे
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार
Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा