/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/11112-2025-07-20-22-05-38.jpeg)
गांवों में लोगों से मिलकर समस्याएं पूछते सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सैदनगर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी और लोगों का आहवान करते हुए कहा कि अपने हकों के लिए संगठित रहे और अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सैदनगर क्षेत्र के लालपुर, रूद्रपुर आदि गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव रूद्रपुर में आसिफ अली और लालपुर में मौलाना यामीन अंसारी के आवास पर बैठक हुई और जनसमस्याएं सुनीं और लोगों ने गांव में सीसी रोड, खड़ंजा बनवाने और सोलर लाइट लगवाने की मांग की। सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में अच्छे स्कूल हो, अस्पताल हो और सड़कें हों, उसके लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं। लेकिन भाजपा लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। गरीब बच्चों को रोजगार नहीं दे रही है। जिस कारण क्षेत्र का विकास पिछड़ रहा है।
सांसद के भ्रमण के दौरान रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन, नसीम मियां, मौलाना यामीन अंसारी, आसिफ अली, अरशद पाशा एडवोकेट, मास्टर अख्तर अली, नासिर अली, हाफिज नूरी, महबूब अली, डॉ. मकतूब अली, उसमान पाशा, अब्दुल्ला तुर्की, जमील अहमद, जुबैर अली, इंतखाब खां आदि लोग साथ रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: राष्ट्रीय बजरंगदल के पदाधिकारी नामित, ओम ध्वनि से की घोषणा
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार
Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा