/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/3456-2025-08-26-23-36-31.jpeg)
हाफिज साहब की दरगाह पर दुआ करते समर्थक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति को एक साल का सेवा विस्तार और मिला है। इस खुशी में फसाहत अली खां शानु ने और उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाए और मिठाईयां बांटी। फसाहत अली खां ने इस अवसर पर कहा आंजनेय कुमार सिंह ऐसे अफसर हैं जिनके लिए मन्दिर में प्रार्थना होती है और मस्जिदों में दुआएं होती हैं। वो हर गरीब और मज़लूमों के साथ खड़े होते हैं और उनका काम करते है। कार्यकाल बढ़ने से पूरे मंडल और देश को खुशी हुई है। हम सब एक दूसरे को मुबारक बाद देते हैं। सैय्यद क़ायम मेहदी, एडवोकेट फारूक खां, इरशाद महमूद्, शवेज़ खां,जुनेद खां, रज़मी खां, आसिफ खां,मुबशशीर मियां मिम्बर बाबू खां, नवीन शर्मा, अयान खा, ताबिश खां, दानिश खां, अलीम खां मौजूद रहे।
आकाश सक्सेना को मिठाई खिलाई, दरगाह पर चादरपोशी
आंजनेय कुमार सिंह IAS की प्रतिनियुक्ति को एक साल का सेवा विस्तार और मिलने की खुशी में फसाहत् अली खां शानु और उनके समर्थकों ने भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना हनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके बाद फसाहत अली खान शानू टीम के साथ मज़ार हाफिज साहब दरगाह पर पहुंचे और चादर चढ़ाई।इस मौके पर सज्जादा नशीं फहद मियां ने दुआ की। इस अवसर पर फसाहत अली खान शानू ने कहा दुआओं से कार्यकाल बड़ा है कहा आंजनेय कुमार सिंह ऐसे अफसर है जिनके लिए मन्दिर में प्रार्थना होती है और मस्जिदो मे दुआएं होती हैं और मदीने में भी दुआएं हुई। वो हर गरीब और मज़लूमों के साथ खड़े होते हैं उनके मसीहा हैं।
प्रतिनियुक्ति कार्यकाल बढ़ने से खुशी का माहौल : काशिफ खां
रामपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल एक साल और बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आन्जनेय कुमार सिंह ने रामपुर के डीएम और इसके बाद मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर के पद पर कार्य करते हुए अवाम के दिलों को जीत लिया। वो बेसहारा लोगों के सहारा और मज़लूमों के लिए इंसाफ की किरण बन गए। इसीलिए लोगों के दिलों में इतना प्यार और सम्मान देखने को मिला। लोगों ने उनके प्रतिनियुक्ति कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए मंदिर–मस्जिद, गुरुद्वारों में दुआएं मांगी और दरगाहों पर चादरें भी चढ़ाईं। उन्होंने कहा कि लोगों की दुआएं क़ुबूल हुईं और वो आदेश आ ही गया, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था। इस आदेश के बाद जनता में खुशी का माहौल है। लोग जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्लामा इक़बाल ने बिल्कुल सही लिखा है कि हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिले भर में मनाया हरितालिका तीज, सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, दिया अर्घ्य