/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002980448-2025-11-03-22-25-22.jpg)
मिशन शक्ति में मौजूद छात्र छात्राएं और पुलिस अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत हादी अकैडमी जूनियर स्कूल थाना कोतवाली जनपद रामपुर में मिशन शक्ति टीम द्वारा एनसीएल जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस दौरान छात्र छात्राओं को नए भारत का नए कानून के बारे मे जानकारी दी गई जिनमें जीरो एफ आई आर, ई एफ आई आर, समयबद्ध न्याय महिला एवं बाल संरक्षण प्रावधान नए अपराध की परिभाषा प्रौद्योगिकी एवं फॉरेंसिक के उपयोग से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक निशु, महिला हेड कांस्टेबल चिंकी यादव, कांस्टेबल सोनिका और ज्योति व कांस्टेबल सम्मी देओल ने प्रमुख भूमिका निभाते हुए बालिकाओं को नारी सम्मान स्वावलंबन एवं सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ हेल्पलाइन नंबर 1090,1930,112,101,102,181 आदि के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम का उद्देश्य था कि महिलाएं अपने अधिकारों को जाने और अपराधिक घटनाओं के प्रति सजग रहें।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: पेड़ों की छटाई के दौरान दो दिन में दो हादसे, संविदा कर्मी घायल, कर्मचारी संघ में गुस्सा
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us