Advertisment

Rampur News: डीएम-एसपी ने थाना गंज का किया औचक निरीक्षण, कोसी मंदिर चौकी में कराई प्राण प्रतिष्ठा

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ थानागंज का औचक निरीक्षण किया। वहीं कोतवाली क्षेत्र की कोसी मंदिर पुलिस चौकी में प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गंज थाने का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ थानागंज का औचक निरीक्षण किया। वहीं कोतवाली क्षेत्र की कोसी मंदिर पुलिस चौकी में प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। 

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाने में मौजूद सभी जब्त वाहनों की नीलामी करा दी गई है। वर्तमान में कोई भी वाहन नीलामी हेतु लंबित नहीं है। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए निरंतर प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनें और उनका त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण करायें।

रामपुर
कोसी मंदिर पुलिस चौकी के प्राण प्रतिष्ठ कार्यक्रम में यज्ञ में आहुति देते डीएम और एसपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हुआ हवन पूज

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कोसी मंदिर स्थित शिव मंदिर पुलिस चौकी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने अवगत कराया कि चौकी परिसर में पूर्व में ही एक शिव मंदिर स्थित था। स्थानीय जनसहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न किया गया है। जीर्णोद्धार के उपरांत चौकी को उसके मूल आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वरूप में पुनः स्थापित किया गया है, जिसमें स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भूमिका रही।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: ग्राम पंचायतों में खुलेंगे डिजिटल पुस्तकालय, पुस्तकों के प्रकाशन व लेख से सम्बन्धित विवरण मांगा

Rampur News: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 70 से 72 प्रतिशत तक अभ्यर्थियों की उपस्थिति, 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुआ एग्जाम

Rampur News: शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षकों का सम्मान, उपहार पाकर खुश हुए गुरुजन

Advertisment

Rampur News: रामपुर में श्री श्याम गुणगान महोत्सव आज, भक्तों ने शहर में निकाली निशान यात्रा

Rampur News: शिक्षक सशक्त समाज व आदर्श व्यक्तित्व की आधारशिला: आकाश सक्सेना

Advertisment
Advertisment