/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/2346-2025-07-22-16-43-16.jpeg)
टांडा के इन युवकों ने खरीदा था ड्रोन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में दहशत के बीच गिरा ड्रोन नगर के ही दो युवकों का है। यह यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए ड्रोन खरीदकर लाए थे। दिन में अचानक ड्रोन के गिरने से अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने जांच पूरी करके पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र को रिपोर्ट भेज दी है।
थाना टाण्डा पुलिस 21 जुलाई को कस्बा क्षेत्र में तहसील के सामने गिरा ड्रोन बरामद किया था। ड्रोन के सम्बन्ध मे विस्तृत जांच की गयी तो पाया कि उक्त ड्रोन उवैश पुत्र तुफैल अहमद निवासी मोहल्ला राहुपुरा कस्बा व थाना टाण्डा रामपुर, उम्र करीब 18 वर्ष एवं आरिस पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला आजादनगर थाना टाण्डा उम्र करीब 21 वर्ष का है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि यह ड्रोन 20 जुलाई को कस्बा टाण्डा जामा मस्जिद के पास स्थित कफील टेलीकॉम दुकान स्वामी मोहम्मद कफील पुत्र खलील निवासा सेन्टाखेडा कस्बा व थाना टाण्डा 2,750/- रुपये में वीडियो/रील बनाने के लिये खरीदा था। उक्त युवकों का यूट्यूब पर टीम क्लब-2 नाम से एवं इंस्ट्राग्राम पर भी एक उवैस. टीएमसी.2 के नाम से सोशल मीडिया एकाउन्ट है। उक्त ड्रोन को 21 जुलाई की प्रातः करीब 9.00 बजे आरिस के छोटे भाई ने खिलौना समझकर गली में उड़ा दिया था, जो अनियन्त्रित होकर गिर गया था।
भाई ने खिलौना समझकर गली में उड़ा दिया ड्रोन
पूछताछ छोटे भाई ने बताया गया कि उसका भाई आरिस एक उड़ने वाला खिलौना लेकर घर पर आया था, जब भाई सुबह के समय सो रहा था तो उसने धीरे से उस खिलौने को निकालकर गली मे ऊपर उड़ा दिया था, जो उड़ने के बाद कहीं गिर गया था । उक्त ड्रोन विक्रेता कफील से भी पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह ड्रोन जनपद मुरादाबाद के बुद्ध बाजार में स्थित साईं कॉम्प्लेक्स में आजाद हुसैन ब्लू आईज से करीब 3 महीने पहले 2,200/- रुपये में खरीदा था, जो दिनांक 20 जुलाई को 2750 रुपये में उवैश व आरिस को बेचा था। जांच में पाया गया कि बरामद ड्रोन को उड़ाने में किसी का कोई आपराधिक इरादा नहीं था।