/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/pvvnl-2025-07-22-14-29-15.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन आगामी दो अगसत को एक दिवसीय दौरे पर रामपुर आ रही है। वह सुबह दस से शाम पांच बजे तक रामपुर में रहेंगीं।
वह रामपुर आकर बिजली आपूर्ति, राजसव वसूली और विभिन्न योजनाओ की जानकारी लेंगीं। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारियो मे जुट गये हैं। विभागीय अधिकारियो के अनुसार प्रबंध निदेशक के आने का 25 जुलाई के आने का था। लेकिन किनही कारणों के चलते कार्यक्रम टल गया। लेकिन अब यह कार्यक्रम निश्चित हो गया है कि आगामी 2 अगस्त को प्रबंध निदेशक ईशा दुहन रामपुर आ रही हैं। यह भी मालूम हो कि मुरादाबाद मे मुखय अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता को बिजली जाने के मामले मे ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर सस्पेंड कर चुकी है। इस कार्रवाई से जनपद के उच्च अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: CBSE ने सभी संबद्ध विद्यालयों में CCTV कैमरे लगाना किया अनिवार्य