Advertisment

Rampur News: दो अगस्त को रामपुर आएंगीं बिजली निगम की एमडी ईशा दुहन

बिजली विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन आगामी दो अगसत को एक दिवसीय दौरे पर रामपुर आ रही है। वह सुबह दस से शाम पांच बजे तक रामपुर में रहेंगीं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन आगामी दो अगसत को एक दिवसीय दौरे पर रामपुर आ रही है। वह सुबह दस से शाम पांच बजे तक रामपुर में रहेंगीं।
   वह रामपुर आकर बिजली आपूर्ति, राजसव वसूली और विभिन्न योजनाओ की जानकारी लेंगीं। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारियो मे जुट गये हैं। विभागीय अधिकारियो के अनुसार प्रबंध निदेशक के आने का 25 जुलाई के आने का था। लेकिन किनही कारणों के चलते कार्यक्रम टल  गया। लेकिन अब यह कार्यक्रम निश्चित हो गया है कि आगामी 2 अगस्त को प्रबंध निदेशक ईशा दुहन रामपुर आ रही हैं। यह भी मालूम हो कि मुरादाबाद मे मुखय अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता को बिजली जाने के मामले मे ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर सस्पेंड कर चुकी है।  इस कार्रवाई से जनपद के उच्च अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: CBSE ने सभी संबद्ध विद्यालयों में CCTV कैमरे लगाना किया अनिवार्य

Advertisment

Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur weather news: 91 प्रतिशत तक पहुंचेगी आद्रता, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन, बारिश की संभावना बरकरार

Rampur News: दढ़ियाल बिजलीघर पर भाकियू का प्रदर्शन, आपूर्ति नहीं मिलने से गुस्साए किसान

Advertisment
Advertisment